Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने अपने साथ हेलीकाप्टर में बिठाकर लाया प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को चिचिया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिचिया अपने साथ हेलीकाप्टर में बिठाकर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को भी लाया। ज्ञात हो कि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव मंत्री भगत के काफी करीबी और खास समर्थक जाने जाते है पहले छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री अमरजीत भगत थे और उसके बाद उनके खास समर्थक जनक ध्रुव को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

ग्राम चिचिया पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बढ़ा बयान दिया है सीएम का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे। देवभोग विकासखण्ड के ग्राम चिचिया दासोपारा में नवनिर्मित शिवमंदिर जिला पंचायत सभापति श्रीमति धनमति यादव के विशेष प्रयास से निर्माण किया गया है शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आये मंत्री अमरजीत भगत से सीएम के चेहरे के सवाल पर भगत ने कहा मेरे को छोड़ कौन सीएम नही बनना चाहता लेकिन हमारे चाहने से कुछ नही होता सब हाईकमान तय करता है वैसे भी बीते चार वर्षो में छत्तीसगढ़िया सम्मान के अलावा राज्य का सर्वांगीण विकास हुआ है भूपेश बघेल सरकार ने जमकर विकास कार्य किया है और जो ठीक काम कर हो उसे बदलने का कोई सवाल ही नही उठता सीएम का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे। टी एस सिंहदेव के बयान पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से भगत ने मना कर दिया। भाजपा के बजट विरोधी बयान पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा भाजपा को भगवान सद्बुद्धि दे जमीन के बजाय आसमान में सड़क बनाने वालो का विगत 15 वर्षो में क्या हाल हुआ सब जानते है। श्री भगत ने पत्रकारो से चर्चा में कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है समाज और संस्कृति के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है किसानो के लिए बेरोजगारो के लिए अच्छा कार्य हो रहा है आज छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और योजना की पूरे हिन्दुस्तान में तारीफ हो रही है। प्रदेश ने धान खरीदी का बड़ा लक्ष्य भूपेश बघेल की सरकार में बनाया है। छत्तीसगढ़ में धान की सरकारी खरीदी एक रिकाॅर्ड है भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने तब से लगातार किसानो के लिए एक से बड़कर एक काम किया जा रहा है पहले किसनो का कर्जा माफ किया गया उसके बाद 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई। केन्द्र सरकार की आपत्ति के बाद भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2640 रूपये क्विंटल धान की कीमत किसानो के खाते में दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ धान खरीदी के सभी पुराने आंकड़ो को पीछे छोड़ने हुए 100 करोड़ मैट्रिक टन धान खरीदी के आंकड़ो को हासिल किया है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ की पहचान धान के कटोरे से हो मेहकस लोगो और किसानो के लिए पूरे हिन्दुस्तान में उनके धान को सबसे अधिक कीमत पर छत्तीसगढ़ में खरीदा जाना बड़ी उपलब्धि है।