Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जल जीवन मिशन के कार्यों का मिशन संचालक ने किया निरीक्षण

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

जल जीवन मिशन के मिशन संचालक श्री एस.प्रकाश ने जिले में संचालित मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता पूर्वक और तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए। दौरे के बाद जिला मुख्यालय में कलेक्टर सुनील जैन के साथ अफसरों की बैठक लेकर योजना के तहत संचालित कार्यों में प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मिशन संचालक श्री प्रकाश ने पलारी विकासखण्ड के ग्राम हरीनभठ्ठा में रेट्रोफिटिंग योजना के कार्यों का मौका मुआयना किया। उन्होंने योजना के अंतर्गत घरों में दिए जा रहे नल कनेक्शनों के लिए उपयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता परखी। कार्यों एवं इनकी गुणवत्ता के बारे में सरपंच एवं ग्रामीणजनों से चर्चा किया। उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ियों में रनिंग वाटर की जरूरत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कौवाडीह में क्रेडा के कार्यों का भी अवलोकन किया।

हरदी एनीकट का भी स्थल निरीक्षण कर योजना से और ग्रामों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। खरवे समूह ग्राम जल प्रदाय योजना के नाम से समीप के 8 ग्रामों के लिए 6.35 करोड़ रुपये की यह योजना है। श्री प्रकाश ने इस माह के अंत तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वॉटर की उपलब्धता के काम पूर्ण कर ऑनलाइन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। मिशन संचालक के साथ दौरे में प्रमुख अभियन्ता टी.जे.कोसरिया, मुख्य अभियंता ए. के.साहू, एसी अभिषेक बाजपेई एवं ए. के.मालवे, ईई संजय राठौर एवं श्री मरकाम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *