Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका : गोवर्धन मांझी

  • ग्राम झरगांव में मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत झरगांव में मितानिन प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने पुजा अर्चना कर किया। इसके पूर्व मितानिन संघ द्वारा पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी का स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों की बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाआें को ग्रामीणाें तक पहुंचाने में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसका जितना ज्यादा तारीफ किया जाए कम है। उन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी को बधाई दी।

इस दौरान स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक पार्वती नागेश ने कहा कि मितानिनों के कारण ही आज स्वास्थ्य विभाग की योजनाए घर घर तक पहुंच रही है। उन्होंने आगे कहा कि देश में घटती मृत्यदूर बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम गर्भवती माताओं के मृत्युदर में आई गिरावट में मितानिन बहनों का विशेष योगदान है।

इसके अलावा शासन की विभिन्न योजनाआें को आम लोगो तक पहुंचाने में मितानिन बहने पुरी तरह मदद् करते हैं। इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत झरगांव के सरपंच तुकाराम पाथर, रेवती पुजारी, तेजमनी यादव, निर्मला, केशरी बघेल, पिंकी सिन्हा, पुष्पा मरकाम, हेमलता यादव, रामबती मांझी, टिकेश्वरी बघेल, हेमलता यादव, जमुना प्रधान, सजनी जगत, बुधयारिन यादव, हेमलता, निर्मला सोरी एंव बड़ी संख्या में मितानिन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *