रायपुर राजधानी के धरसींवा के ग्राम पंचायत टेकारी में मेला मड़ई का आयोजन विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा हुई शामिल
- प्रकाश झा की रिपोर्ट
रायपुर राजधानी के धरसींवा के ग्राम पंचायत टेकारी ग्राम में मेला मड़ई का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा शामिल हुई ग्राम पंचायत सरपंच खिलेन्द्र दद्दू ने ग्राम पंचायत की तरफ से विधायक अनिता योगेंद्र शर्माका स्वागत अभिनंदन किया, वहीं विधायक श्रीमती शर्मा ने बताया कि प्रदेश के माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के त्यौहार को बहुत ही महत्व देतें है।
आप सब को पता होगा मुख्यमंत्री बघेल ने तीजा पोरा त्यौहार को एक शासकीय त्यौहार का रूप दिए मुख्यमंत्री स्वयं त्यौहारों में भंवरा बाटी गेड़ी चढ़ते है। अपने पर खुद शोटा मरवाते हैं इन सब का सिर्फ व सिर्फ एक उद्देश्य है।
छत्तीसगढ़ के त्योहारों का महत्व बढ़े विधायक श्रीमती शर्मा ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे विश्व मे हो रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को दूसरे देशों में भी लागू किया जा रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी, गोठान योजना से ग्रामीण इलाकों का विकास हो रहा है जिससे रोजगार पाकर लोग आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक श्रीमती शर्मा ने ग्राम पंचायत में मेला मड़ई के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देने के साथ साथ आयोजन में उपस्थित लोगों को भी मेला मड़ई की बहुत बहुत बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डोमेस्वरी वर्मा उतरा कमल भारती चंद्रकांत वर्मा रानू तिवारी खिलेंद्र वर्मा खड़ा नन्द महराज आदित्य शर्मा बुधराम धीवर चेतन आडिल जितेंद्र पटेल राजेश शर्मा रोशन पूरी गोस्वामी निलमडी परगनिहा एवं समस्त पंच गण व ग्रामवासी सम्मिलित हुए।