Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माता लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल होने पहुंचे विधायक डमरूधर पुजारी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कदलीमुडा, सरगीगुडा, कुरलापारा, सरनाबहाल, डुमाघाट में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कदलीमुड़ा में माता लक्ष्मी पूजा उत्सव कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी एवं जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान विधायक श्री पुजारी एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष नेताम ने माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की। रात में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा क्षेत्र में माता लक्ष्मी पूजा उत्सव बहुत ही धुमधाम के साथ मनाया जाता है जिससे गांव व क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। उन्होने ग्राम कदलीमुड़ा में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा किया।

जिला पंचायत संजय नेताम ने कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयेाजन से गांव में एकता भाईचारा बनी रहती है गांव में और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि आती है उन्होने कहा कि रात में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा है श्री नेताम ने गांव में एकता भाईचारा पर विशेष बल दिया। इस मौके पर सरपंच बेलमती पोटी,पुरन्धर पवार,मनमोहन नेताम,महेन्द्र नेताम,नेपालनिधी,निरंजन पवार,देवानंद राजपूत,देवेन्द्र नायक,अलतमस खान,धनंजय बिहारी,मुरलीधर नेताम,देवसयन नायक,रूखमण निधी, किशोर बिसी,झकतन बिसी उपस्थित थे वही दूसरी ओर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सजंय नेताम ने ग्राम कुरलापारा अमलीपदर,सरगीगुड़ा, सरनाबहाल,डुमाघाट में भी कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा अर्चना किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सेवन पुजारी ,श्रवण सतपथी, भुनेश्वर जगत,ठाकुर राम रामेश्वर,भगत राम,जीवन लाल, मुकेश कुमार ,विक्रम सिंह,कुंदन सिंह,उमंग सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...