Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक डमरूधर पुजारी ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान करने का संबंधित विभाग को दिया निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • ग्राम केन्दुपाटी और फरसरा में जर्जर स्कूल भवन, पेयजल समस्या से ग्रामीणों ने विधायक को कराया अवगत

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम केन्दुपानी एवं फरसरा में बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी,भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी आम जनता के बीच उनकी समस्या सुनने के लिए और जन संवाद स्थापित करने पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्रामीणो से बातचीत की इस दौरान आम लोगों ने विधायक के सामने अपनी समस्यायें रखी.विधायक पुजारी ने उनकी समस्याओं को सुना और उसके तुरंत निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया। प्रमुख रूप से ग्रामीणो ने केंदुपाटी में प्राथमिक शाला भवन बीते 10 वर्षों से जर्जर हो चुका है और वहाँ के बच्चे मिडिल स्कूल भवन में पढ़ाई करने को मजबूर है जहाँ 120 बच्चों की दर्ज संख्या है साथ ही गाँव के मिडिल स्कूल में 70 बच्चों पर एक शिक्षक व्दारा संचालित किया जा रहा है,ग्राम में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही जल जीवन मिशन योजना को संचालित कर पेयजल सुविधा की माँग भी आम लोगों ने रखी है।

ग्राम पंचायत सरईपानी के आश्रित ग्राम साहजापारा मे बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। वही फरसरा के जनता ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन न होने से पीने के पानी को लेकर हो रही समस्या को विधायक के सामने बताया एवं रताखंड व्यापर्तन के निर्माण कार्य में 36 किसानों अधिग्रहित भूमि का मुआवजा आज पर्यंत तक नहीं मिला है मुआवजा को लेकर आम जनता ने विधायक से गुहार लगाई इन दोनों गांवों के ग्रामीणों की बात को सुनकर विधायक डमरुधर पुजारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।