Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी आश्रम तौरेगा के निरीक्षण में पहुंचे विधायक डमरूधर पुजारी अव्यवस्था देख जमकर भड़के 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • विधायक पुजारी ने कहा आश्रम में 50 से ज्यादा छात्र आई फ्लू और बुखार से है पीड़ित ईलाज कराने के बजाए कई बच्चों को घर भेज दिया गया

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी आज सोमवार को दोपहर 12 बजे मैनपुर से 22 किलोमीटर दुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग के किनारे आदिवासी बालक आश्रम तौरेगा अचानक निरीक्षण में पहुंचे इस दौरान विधायक पुजारी ने आश्रम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर जमकर नाराजगी जताई और तीन दिनों के भीतर व्यवस्था ठीक करने को कहा है नहीं तो बच्चों को सुविधाए उपलब्ध कराने सड़क की लडाई करने की बात कही है। विधायक पुजारी ने अचानक आदिवासी बालक आश्रम के निरीक्षण में पहुंचे इस दौरान उन्हे 37 छात्र आई फ्लू आंख के बीमारी से पीड़ित मिले, और 05-06 बच्चे बुखार से पीडित मिले तथा कुछ बच्चे जो बुखार आने के कारण अपने घर ईलाज कराने के लिए चले गये। यह सुनते ही विधायक काफी नाराज़ हुए और कहा कि माता पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने आश्रम छात्रावासों में भेजते है और यहां बीमार पडने पर उनका ईलाज कराने के बजाय उन्हे घर भेज दिया जा रहा है जो बेहद गंभीर मामला है। विधायक ने बच्चों के कमरो का निरीक्षण किया जहां बच्चो ने विधायक को बताया कि एक पलंग में दो- दो बच्चे सोने को मजबूर हो रहे, भवन की स्थिति बेहद जर्जर है। बारिश के इन दिनो में बच्चों के बिस्तर पलंग में पानी झरने की तरह टपकने के कारण गद्दे चादर भींग जाते है और बच्चों को मजबूरन उसमें सोना पडता है। विधायक ने निरीक्षण के दौरान देखा कि बच्चों के चादर, गद्दा और बेड सीट, मच्छर दानी काफी गंदे हो गये है जिसकी साफ सफाई नहीं किया गया है जिस पर विधायक ने तत्काल साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया है।

साथ ही बच्चों को आश्रम में मीनू अनुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर विधायक स्वंय एक घंटे आश्रम में रूककर भोजन की गुणवत्ता चेक किया। काफी नाराजगी जताई विधायक पुजारी ने फोन लगाकर संबधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि तीन दिनों के भीतर आश्रम छात्रावासों की व्यवस्था नही ठीक किया गया तो मै स्वंय बच्चों के लिए सड़क में उतकर लड़ाई लडूंगा।

विधायक पुजारी ने कहा कि तीन दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार नही किया तो सड़क की लडाई लडेंगे

क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आश्रम छात्रावासों की व्यवस्था बिगडती जा रही है पिछले दिनो कालीमाटी आश्रम छात्रावास का भी निरीक्षण किया था अभी तक व्यवस्था में सुधार नही हुआ है आज तौंरेगा आश्रम निरीक्षण के दौरान देखने को मिला की बच्चों को शासन के मीनु अनुसार भोजन नही मिल रहा है, सबंधित विभाग के कुछ अधिकारी बच्चों के निवाले पर भी डाका डाल रहे है, आश्रम में 50 बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार, आई फ्लू से पीडित है बच्चों को सोने के लिए पलंग नही मिल पा रहा है, एक पलंग में दो दो तीन तीन बच्चे सो रहे हैं ।चादर, गद्दा, बेड सीट की कई माह से सफाई नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी समस्याओं के सबंध में संबधित अधिकारियों को फोन लगाकर व्यवस्था ठीक करने कहा गया जल्द व्यवस्था ठीक नही किया गया तो आदिवासी बच्चों के अधिकार के लिए सड़क की लडाई लडूंगां।