Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस में शामिल होने पहुंचे विधायक डमरूधर पुजारी ने राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में आदिवासी समाज भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विधायक बनने के बाद डमरूधर पुजारी पहली बार राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र पहुंचे तो ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

मैनपुर । सर्व आदिवासी समाज राजापड़ाव क्षेत्र द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर दो दिवसीय ग्राम कन्हारपारा मे विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहली बार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी आज शनिवार को पहुंचे तो हजारो आदिवासी समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान विधायक पुजारी ने शहीद वीर नारायण सिंह एवं देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना किया और आदिवासी समाज भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा किया।

विशाल जनसभा को मुख्य अतिथि विधायक डमरूधर पुजारी ने संबोधित करते हुए कहा शहीद वीर नारायण सिंह प्रदेश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होने गरीबो की भलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणो की आहुति दी थी। वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के लिए योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जननायक वीर नारायण सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दलसुराम नेताम, घनश्याम मरकाम, पनकीन बाई, उमेंदी कोमर्रा, कृष्णाबाई मरकाम, अजय नेताम, सुनील मरकाम, भानमति नेताम, कलाबाई, रमुलाबाई, संतराम, कृष्णा नेताम, दशराि नेताम, बसीद मरकाम, भानु नेताम, फुलचंद, रमेश मरकाम, इतवारी नेताम, मानसिंह मरकाम, खामसिंह, महेन्द्र नेताम, नरेन्द्र ध्रुव, भाजपा मंडल मैनपुर के अध्यक्ष दुलार सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप, मनोहर बघेल, बिशेसर सिक्का, देवन नेताम, चंवरसाय बघेल, सखाराम फुलचंद मरकाम, भुनेश्वरी नेताम, चैती मरकाम, फुलोदेवी नेताम, राधाबाई, मोतीराम, भुनेश नेगी, राम धु्रव, गाड़ाराय मरकाम, नेहरू मरकाम, दैनिक मंडावी, फुलचंद मरकाम, राजाराम नेताम, रामदेव, तिलक राम, निरंजन, फलेश नेताम, गौकरण, प्रतापसिंह नेताम, बुधराम, कमलचंद नेताम, रामेश्वर ध्रुव, धनसिंह, धन्नूराम सहित बड़ी संख्या में राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के 65 ग्रामो के हजारो आदिवासी समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे।