Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक डमरूधर पुजारी के गृह ग्राम मुनगापदर स्कूल परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को हटाने नहीं दे रहे है ध्यान, गंभीर दुर्घटना की अंदेशा 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सरपंच सहित ग्रामीण ने कई बार मांग कर रहे थक चुके हैं पर बिजली विभाग नहीं दे रहा है ध्यान 

मैनपुर । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटिया के आश्रित ग्राम मुनगापदर के शासकीय प्राथमिक शाला भवन के एकदम सामने बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और इस प्राथमिक शाला में छोटे छोटे बच्चे पढाई करते है ट्रांसफार्मर के नीचे बच्चे हमेंशा खेलकुद करते रहते हैं कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। कई बार शिक्षकों के साथ ग्राम पंचायत द्वारा भी प्रस्ताव और आवेदन बनाकर बिजली के ट्रांसफार्मर को अन्यत्र जगह लगाने की मांग किया जा चुका है लेकिन इस ओर बिजली विभाग ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते गंभीर दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है।

ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच कामसिह ध्रुर्वा ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ जिले के अधिकारियों को आवेदन देकर बिजली के ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग कर चुके है लेकिन शायद बिजली विभाग के अधिकारी कोई गंभीर दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। सरपंच ने बताया कि तत्काल इस बिजली के ट्रांसफार्मर को दुसरे जगह लगाये जाने की जरूरत है।

  • मुनगापदर बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी का गृह ग्राम है

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के मुनगापदर विधायक डमरूधर पुजारी का गृह ग्राम है और स्वंय विधायक डमरूधर पुजारी द्वारा भी इस ट्रांसफार्मर को विद्यालय परिसर से दुर लगाने के लिए कई बार बोला जा चुका है इसके बावजूद विभाग के अफसर ध्यान नही दे रहे है, जब विधायक के निर्देशों का पालन अधिकारी नही कर रहे हैं तो इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी अपने कार्य के प्रति कितने गंभीर रहते है, ग्राम पंचायत मुनगापदर के ग्रामीणो ने गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि तत्काल इस बिजली के ट्रांसफार्मर को विद्यालय परिसर से हटाया जाये।