Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

MLA जनक ध्रुव मोटर सायकल से गांव-गांव, घर-घर पहुंच ग्रामीणों को दी दीपावली की बधाई 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर नहानबिरी के होनहार छात्रा के एस आई बनने पर उनके घर पहुंच कर दी शुभकामनाएं

गरियाबंद। दीपावली का पर्व पर बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव मोटर सायकल से कई ग्रामों में अचानक पहुंचे और ग्रामीणों के घर पहुंचकर उनके साथ दीपावली के खुशियों में शामिल हुए। अचानक MLA को ग्रामीण अपने बीच पाकर खुशी से गदगद हो उठे। इस दौरान MLA ने कई ग्रामों में अचानक पहुंचे और बुजुर्गो से आशिर्वाद लिए साथ ही बच्चों और युवाओं के साथ पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई। क्षेत्र के कई मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना किए।

वहीं दूसरी ओर मैनपुर क्षेत्र के ग्राम नहनबिरी के किसान की बेटी कु. भवानी नागेश के एसआई सब इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर उनके घर पहुंचकर कु. भावनी नागेश को गुलदस्ता भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्हें बधाई दी है। उनके परिवार MLA जनक ध्रुव से मिलकर काफी खुश नजर आए विधायक जनक ध्रुव कुम्हार परिवारो से मुलाकात किया उनसे दीपावली पर्व में उपयोग होने वाला समाग्री का खरीदी किया साथ ही लोगो से अपील किया कि दीपावली पर्व पर कुम्हारो के द्वारा बनाए गए पराम्पारिक दीए व कलशा की खरीदी करे और दीपावली की खुशियां में इन्हे भी शामिल करें।

इस दौरान कई ग्रामों में गौर-गौरी पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल होकर MLA ने पूजा अर्चना किया। वहीं दूसरी ओर MLA जनक धुव के मेनपुर नहनबिरी स्थित पैरी सदन अवास में भी दीपावली का पर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धुमधाम के साथ मनाया गया और बधाई देने वालो की तांता लगी हुई है। इस मौके पर प्रुमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव,महामंत्री गेंदु यादव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदु नेगी, टीकम कपिल,रामसिंह नागेश, डोमार साहू,ईश्वर नागेश,जिलेन्द्र नेगी,अशोक दुबे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंयंका कपिल, बृजलाल सोनवानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश,पवन जगत,रामभरोसा नेताम,लोकनाथ साहू,शाहिद मेमन, पीलेश्वर सोरी,रोशन राठौर,भुनेश्वर नेगी,गौकरण नेगी, बिरेन्द्र श्रीवास्तव, नंद किशोर पटेल,त्रिभुवन पटेल,भानु ध्रुव,इतवारी राम,नीरा कपिल, गजेन्द्र यादव,तनवीर ठाकुर निहाल नेताम सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...