MLA जनक ध्रुव ने वित्तमंत्री ओ पी चौधरी को बेलाटनाला और क्षेत्र के कई परियोजनाओं को पूरा करने सौंपा मांग पत्र
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकीय ओपी चौधरी से मुलाकात कर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अन्तर्गत प्रमुख मांग बेलाटनाला में पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग किया।
साथ ही मांग पत्र सौंपते हुए बताया बेलाटनाला में पुल निर्माण नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में 36 ग्रामों के हजारों ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूरा क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो जाता है यहां उच्च स्तरीय पूल निर्माण किया जाना बेहद आवश्यक है। मंत्री ओपी चौधरी ने विधायक जनक ध्रुव की मांगो पर जल्द ही विचार करते हुए राशि स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गैंदु यादव,नीरज ठाकुर, नंदकिशोर पटेल व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।