सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन मे 108 एंबुलेंस का लोकार्पण कर चाबी सौंपी
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन मे 108एबुलेंस का लोकार्पण सुश्री शकुन्तला साहु संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल ने लोकार्पण कर एम्बुलेंस का चाबी सौंप कर लवन क्षेत्र के 76 गांव को अब प्रत्यक्ष सुविधा मिलने लगेगा। लवन क्षेत्र की ये बहुप्रतीक्षित मांग विधायक से करते आ रहे थे जो अब पुरा हुवा है, लवन अंचल के लोगो ने विधायक को धन्यवाद दिये जो उनकी मांग को पूरा किये ,माननीया महोदया ने लवन के लिए एम्बुलेंस बहुत बड़ी सौगात बतायी जिससे गरीब एवं गांव के लोगो को आसानी से चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने संसदीय सचिव को मांग पत्र सौंपा स्टोर रूम निर्माण, कोल्ड चैन प्वाइंट हेतु रुम, पार्किग स्टैंड का निर्माण,अस्पताल प्रागंण समतलीकरण, सोलर पैनल मरम्मत,पुराना लैब का मरम्मत आदि मांग पत्र दिया। बीएमओ ने अस्पताल के सुविधा के बारे मे बताया कि हमारे अस्पताल कोविड 19 टेस्ट करते हैं, और एक्सरे मशीन कुछ दिनों में चालू हो जाएगा, स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिमाह लगभग 120 महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देवी लाल,युवा नेता सुनील साहू,प्रताप डहरिया,अजय ताम्रकार , मृत्युंजय वर्मा ,दयाशंकर कुर्रे, विरेंद्र बहादुर कुर्रे, विनोद अनंत,रूपचंद मनहरे,दीपमाला अनंत, ,कांति मनहरे,बनवारी बार्वे,पंकज साहू,नंदू वर्मा, सुदर्शन बार्वे, अजय बार्वे,महेश कुर्रे, अंकित साहू ,प्रियंका बंजारा नयाब तहसीलदार,सीएमओ मनीराम जायसवाल, सहायक यंत्री बिजली विभाग तुषार स्रुब विश्वास, प्रशांत विल्सन पन्ना,दुर्गेश बंजारे, सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।