विधायक रोहित साहू ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत डोंगरी गांव में रोपे पौधे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करने कि अपील भी की
- स्व सहायता समूह के सदस्यों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी लगाए पौधे
गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजिम विधायक रोहित साहू ने गुरूवार को गरियाबंद के ग्राम पंचायत डोंगरीगाव के आश्रित ग्राम केशोडार दर्रापारा में पौधा रोपण किया। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भी पौधे लगाए।
इस अवसर पर विधायक साहू ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधे लगाकर उनका देखभाल अपने बच्चों की तरह करने कि अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रकृति से ही देश की प्रगति जुड़ी हुई है। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व बनता है कि हम भी पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन एवं सुरक्षा में अपना योगदान दें। विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ माँ के नाम अभियान में देश का हर नागरिक अपनी महती भूमिका निभा रहा है। यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव को प्रकट कर रहा हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। विधायक साहू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले पीढ़ियों को एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए इस मुहिम से जरूर जुड़ें। उन्होंने कहा कि अपने घर, दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, तालाब के किनारे जहां भी संभव हो एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं और वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा का संकल्प जरूर करें।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चन्द्र शेखर साहू, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू, वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्राकर, राधेश्याम सोनवानी, सागर मयाणी, बिंदु सिन्हा, रेणुका साहू, तनु साहू, रितेश यादव, धनराज विश्वकर्मा, धनंजय नेताम, प्रतीक तिवारी, संजू साहू, पप्पू ठाकुर, भीम निषाद, प्रतीक सिंह, जनपद सीईओ अमजद जाफरी, सचिव कीर्तन साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे।