Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक सलूजा पहुंचे महावीर रेसीडेंसी रास गरबा उत्सव में

MLA Saluja reaches Mahavir Residency at Ras Garba festival

 कांटाबांजी। बिरना रोड स्थित महावीर रेसिडेंसी के  वार्षिक रास गरबा उत्सव के उद्घाटन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सन्तोष सिंग सलूजा (कुक्कू भैया) तथा सम्मानित अतिथि के रूप में राजा खरियार के विधायक अधिराज पाणीग्राही ने उपस्थित रहकर माँ अम्बे के दरबार मे दीप प्रज्वलित किया।

MLA Saluja reaches Mahavir Residency at Ras Garba festival

इस अवसर पर महावीर रेसीडेंसी परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर उमेशचंद्र बॉथम तथा संजय लाठ भी उपस्थित रहे। 3 दिन तक चले इस आयोजन में नगरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर रेसीडेंसी परिवार द्वारा रंगारंग सेल्फी जोन तथा खाना खजाना की व्यवस्था की गई थी। पूरा कार्यक्रम अत्यंत पारिवारिक माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में रेसीडेंसी के सभी निवासियों ने कड़ी मेहनत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *