Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक ने नए हितग्राहियों को बांटी पेंशन

MLA Santosh Singh Saluja

कांटाबांजी । नवनिर्वाचित विधायक संतोष सिंह सलूजा (कुकू सिंह) ने आज विज्ञापित अंचल परिषद कार्यालय में नए हितग्राहियों को पेंशन का वितरण किया ।

MLA Santosh Singh Saluja

इन हितग्राहियों का नाम पहली बार पेंशन पाने वालों की सूची में जोड़ा गया है । इन हितग्राहियों में चार दिव्यांग पेंशन, 10 विधवा पेंशन, 16 बुजुर्ग पेंशन और 14 अविवाहित महिला को पेंशन के लिए चुना गया है । इस पेंशन वितरण कार्यक्रम में विज्ञापित अंचल परिषद की एग्जीक्यूटिव आॅफिसर श्रीमती विष्णु प्रिया मिश्रा, नोडल आॅफिसर चंद्रशेखरभोई, ज्योतषणा मयी  बारीक, अकाउंटेंट साहू बाबू, नीलमणि बाग और अन्य स्टाफ उपस्थित थे । समारोह में काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सलूजा ने शहर के विकास, गरीब, दिव्यांग और बुजुर्गों की निरन्तर भलाई का हमेशा ध्यान रखने का भरोसा जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *