Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम मुंडा में लोकार्पण व राशनकार्ड वितरण समारोह में पहुंची विधायक शकुन्तला

MLA Shakuntala reached the ceremony

 डोंगरीडीह। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत  राशनकार्डों  का सत्यापन एवं नवीनीकरण किये गए। नवीनीकरण एवं सत्यापन के पश्चात नवीन राशनकार्डों का वितरण भी जारी है।इसी के तहत सोमवार को ग्राम मुंडा में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में राशनकार्डों का वितरण एवम विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री पदमेश्वरी साहू  जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार ने किया। नए राशनकार्ड प्राप्त होने के पश्चात हितग्राहियों के चेहरे खिल गए। इससे पहले ग्रामवासियों द्वारा बाजे गाजे के साथ समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

MLA Shakuntala reached the ceremony
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार गरीब व किसान हितैषी है जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने केवल गरीब किसानों को छला है। छ. ग. सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को राशनकार्ड का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही ग्राम मुंडा में विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने घोषणा की , जिसमें  पूर्व माध्यमिक शाला मुंडा में आहाता निर्माण हेतु 5 लाख सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख अमहा तालाब में ट्रोवाल हेतु 2 लाख सीसी रोड निर्माण, भगवानदास मानिकपुरी के घर से महामाया चौक तक 200 मीटर हेतु 5.20 लाख की घोषणा की। सभा को सुश्री पदमेश्वरी साहू, रामेश्वर पांडे तथा देवीलाल बारवे अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा  शासन की योजनाओं को किसान हितैषी एवं जनकल्याणकारी बताया। इस अवसर पर सुश्री पदमेश्वरी साहू सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार,देवी लाल बार्वे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस लवन ,प्रताप डहरिया अध्यक्ष अनु़. जाति प्रकोष्ट , मृत्युंजय वर्मा ,बनवारी बारवे ,मनोज पांडे,  माधव साहू,  कांति मनहर , रामेश्वर पांडे, सुनील डहरिया, रज्जू वर्मा, अजय बारवे, संगीत कठोत्रे, श्यामलाल घृतलहरे, दयाशंकर कुर्रे, ओमप्रकाश प्रभुवा, वीरेंद्र साहू, नारायण मांझी, निखिल मांडले,लालाराम वर्मा, रोमी पांडे,कृत राम वर्मा, प्रवीण कोशले, झंझकर वर्मा, पुनीत टंडन,  विनोद अनंत, रनिया ध्रुव, प्यारी साहू,    देवप्रसाद वर्मा सरपंच सूढ़ेला श्यामू विश्कर्मा ,करुणा शंकर मिश्रा ,  तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *