Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रामनगर ओव्हर हैड टैंक के वाटर वाॅल में आई खराबी को ठीक कराने विधायक विकास उपाध्याय स्वयं पहुंचे

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय अपने विधान सभा क्षेत्र में मूलभूत जरूरतों को लेकर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु अब रोज सुबह से अपने क्षेत्र का सघन दौरा करने सक्रिय हैं। खास कर पानी की समस्या को लेकर उन्होंने निगम के आला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पीने के पानी को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। विकास उपाध्याय आज सुबह गुढ़ियारी स्थित भारत माता चौक में निर्मित राजधानी के सबसे बड़े पानी टैंक से पानी प्रवाह के दबाव में आ रही परेशानी को दूर करने मौके पर उपस्थित होकर ठीक करवाया।

ज्ञातव्य हो कि गुढ़ियारी में निर्मित भारत माता चौक में रामनगर ओव्हर हैड टैंक का निर्माण किया गया है, जिसकी क्षमता 49 लाख लीटर और स्टेजिंग 25 मीटर हाईट है, जो कि राजधानी का सबसे बड़ा टैंक है। विकास उपाध्याय अपने प्रयास से महिनों से लंबित इस टैंक से पानी सप्लाई को लेकर मुहिम चलाया था। तभी इसकी शुरूआत हाल ही के महीने में हुई थी और काफी बड़ा क्षेत्र इस पानी टंकी से लाभान्वित हो रहा है। पिछले कई दिनों से वाल के वायु दबाव के चलते पानी के प्रवाह में दिक्कतें आ रही थी, जिसके चलते पानी टैंक में पानी होने के बावजूद लोगों के घरों में धीमी गति से पानी पहुंच रहा था।

विकास उपाध्याय आज इस समस्या के निदान हेतु स्वयं उपस्थित होकर निगम अमले के साथ उक्त पानी टंकी के मुख्य वाॅल प्वाईंट को खुलवाकर मरम्मत करवाया। जिसके चलते शुक्रवारी बाजार, गुढ़ियारी, रामनगर, अशोक नगर, विकास नगर सहित कोटा क्षेत्र में पीने का पानी पुनः पर्याप्त रूप से लोगों को उपलब्ध होना शुरू हो गया है। विकास उपाध्याय ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में जहाँ भी मूलभूत चीजों को लेकर किसी तरह की समस्या हो तो वे सीधे विधायक कार्यालय में इसकी जानकारी दें, जिसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।