मनरेगा लोकपाल श्री साहू गौठान में टूटे वर्मी टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे तुहामेटा, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत तुहामेटा में गौठान निर्माण कार्य किया जा रहा है, इस गौठान में वर्मी टैंक निर्माण के 15 दिनों के भीतर घटिया निर्माण के चलते पिछले दिनों हुई हल्की बारिश में ही धराशाही हो गया। गरियाबंद लोकपाल घनाराम साहू आज जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत तुहामेटा गौठान निर्माण का निरीक्षण करने पहुचे और निरीक्षण के दौरान बारिश में धराशाही हुए वर्मी टैंक का निरीक्षण कर जांच करने की बात कही है। साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर पुरा ध्यान देने का निर्देश दिया है। इस दौरान महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के मैनपुर ब्लाॅक अधिकारी रमेंश कंवर ने बताया कि गौठान निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है, लेकिन वर्मी टैंक का निर्माण कृषि विभाग द्वारा किया गया है, जो पिछले दिनों हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है।
पश्चात लोकपाल घनाराम साहू ग्राम पंचायत देहारगुडा, भाठीगढ में मनरेगा योजना अंतर्गत में जाॅब कार्ड, जीवन पंजी एंव पूर्व में पूर्ण तथा प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया ग्राम पंचायत देहारगुडा में तालाब निर्माण, गहरीकरण, भूमिसमतलीकरण कार्यो का निरीक्षण किया तथा कार्योे में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान ग्राम पंचायत तुहामेटा में मनरेगा योजना अंतर्गत दो निजी डबरी निर्माण किया गया है जिसमें मछली पालन का कार्य हितग्राहियों द्वारा किया जा रहा है उसका भी निरीक्षण किया इस दौरान मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक व ग्रामीणजन उपस्थित थे। मनरेगा गरियाबंद लोकपाल अधिकारी घनाराम साहू ने बताया कि तुहामेटा गौठान में वर्मी टैंक 15 दिनों के टुट फुटकर धराशाही हो गया है जिसका निरीक्षण किया गया है, उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो मे किसी भी सुरत में लापरवाही एंव गुणवत्ताहीन कार्य नहीं चलेगी।
निर्माण गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होगा विभाग के संबधित अधिकारियों को सम्पर्ण दस्तावेज मंगवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैनपुर, विकासखण्ड के भाठीगढ में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण के घर के सामने पुल निर्माण व गलत मापदंड के तहत तालाब निर्माण, जैसे शिकायत सामने आई है। जल्द ही एक बार फिर इन कार्य स्थलो का निरीक्षण किया जायेगा। मामले की जांच की जायेगी ।