Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा नहीं निभाया – सेवन पुजारी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वायदा कर देश की जनता को धोखा दिया है मोदी सरकार ने जो वायदा किया था उसे पूरा नही किया उक्त बाते गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सेवन पुजारी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही। श्री पुजारी ने कहा मोदी सरकार ने वादा नहीं निभाया लेकिन ठीक इसके विपरीत छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर योजना बनाकर कार्य कर रही है। साढ़े चार साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार स्वरोजगार और सरकारी नौकरी के माध्यम से रोजगार दिये है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में युवाओं के सरकारी नौकरी में भर्ती के द्वार खोले गये है नियमित और अनियमित दोनो प्रकार की भर्तियां निकाली गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा शुरू किये गये रोजगार मूलक कार्यो का नतीजा है आज प्रदेश में बेरोजगारी दर 0.2 प्रतिशत है और यही भाजपा के लिए पीड़ा का विषय है। आने वाले पांच साल में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

श्री पुजारी ने आगे कहा भाजपा के रमन राज में 15 साल तक छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल किया गया आउटसोर्सिंग भर्तियां की गई ऐसे में आज जब भूपेश बघेल सरकार में युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो भाजपा को तकलीफ होना लाजमी और स्वाभाविक है।