ट्विटर पर ट्रेंड करता युवाओं का अभियान रोजगार दो मोदी सरकार
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
युवाओं ने रोजगार मांगने का एक नया तरीका निकाल लिया है। जिसमें उन्हें अपार समर्थन मिला रहा है। वहीं युवा वर्ग ने चाहें प्रधानमंत्री हो या किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री सभी को टैग किया हुआ है। जब the new dunia.com की टीम ने युवाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास सोशल मीडिया से अच्छा कोई प्लैटफॉर्म नही जहां हम अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रख सके।
जब तक मांगे नही मानी गई तब तक जारी रहेगा अभियान
बिलासपुर के विवेक चौबे जी बताते है कि हम तब तक नही झुकेंगे जब तक हमारी तरफ सरकार का कोई ध्यान नही जाता आखिर क्या हम लोग इस तरह ही बेरोजगार बैठे रहेंगे आखिर कसूर क्या है हमारा जो हमे अपनी मांगों को लेकर इस तरह की रणनीति अपनानी पड़ रही है।
छात्र अभिलाष झा ने बताया कि हम लोगो ने इस सरकार को रोजगार के लिए वोट किया था पर सरकार का युवाओं के तरफ कोई ध्यान नही है।इस वजह से हम लोग इस तरह का शांतिपूर्ण तरीका अपनाया है।जिसमे युवा वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है और उम्मीद है जल्द सरकार नींद से जागेगी और युवा वर्ग की तरफ ध्यान देगी।