Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोदी सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है : स्मृति ठाकुर

  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर मैनपुर पहुंची क्षेत्रभर के सरपंच, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणाें ने समस्याओं से अवगत कराया
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर आज बुधवार को दोपहर 12 बजे मैनपुर पहुंचीं तो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने आत्मीयता से उनका स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में क्षेत्रभर से दर्जनों सरपंच , पंचायत पदाधिकारी व बडी संख्या में ग्रामीण अपने समस्याआें को बताने पहुंचे थे। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने क्षेत्रभर से पहुचे लोगो की समस्याआें को गंभीरता से सुना और कई समस्याआें का मौके पर ही निराकरण किया।

ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पुल पुलिया, सी.सी.रोड , देवगुडी व अनेक निर्माण कार्य के संबध में मांग किया, जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की बात कही। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक राम ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर कांग्रेस के युवा आदिवासी नेता रामकृष्ण ध्रुव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है, पिछले दो माह से ज्यादा से ज्यादा समय से तीन काले कानून को लेकर दिल्ली में किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को नरेन्द्र मोदी सरकार षणयंत्रपूर्वक कुचलने की कोशिश कर रहा है। आज देश में अन्नदाता अपने मांगों को लेकर दिल्ली में दो माह से कडाके के ठंड के बीच आंदोलन करने मजबूर हो रहे हैं। केन्द्र के मोदी सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिखाई देता। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसानो के हित में नित नई योजना बनाकर उसे संचालित कर रही है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह अपने आप में एक मिशाल है।

पुरे विश्व में छत्तीसगढ एक ऐसा प्रदेश है, जंहा दो रूपये किलो में गोबर खरीदा जा रहा है, गौ रक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अब तक नहीं हुआ। नरवा, गरवा,घुरूवा और बाडी योजना के तहत गांव गांव में गौठान निर्माण के साथ लोगो को रोजगार दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में भी भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की जनता को रोजगार उपलब्ध कराया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा और विरासत के साथ तीज त्यौहारो हमारें धरोहर छत्तीसगढ़ संस्कृति के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं ।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित आम बजट को केवल दिखावा बताया है, इस बजट में महिलाओं व्यापारियों विद्यार्थियों, युवाआें , किसानो के लिए कुछ भी नही है, बल्कि केन्द्र सरकार सरकारी सम्पतियों को निजी हाथो में देने की कोशिश कर रही है, केन्द्र सरकार के गलत नितियों के कारण महगांई की समस्या विक्राल रूप धारण कर चुकी है, दैनिक जीवन के आवश्यक वस्तुओं की कीमतों के बेतहाशा दामों में कोई भी कमी नही हुई है, युरिया मंहगा होने से किसानों को बजट अंसंतुलित हो जायेगा देश में महंगाई के सारे रिकार्ड तोड दिये है, पेट्रोल और डीजल के दामों में पंख ही लग गये है रूकने का नाम ही नही ले रहे है, केन्द्र के इस बजट से हर वर्गो को निराशा हाथ लगी है यह बजट पुंजीपतियों का बजट है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, अशोक दुबे, युवा कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, सरपंच भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, सरपंच जिडार दुलेश्वरी नागेश, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान, सरपंच बोईरगांव सहदेव साण्डे, त्रिभुवन पटेल, जांगडा के सरपंच हेमंत कुमार सहित बडी संख्या में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *