Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोदी सरकार महिला पहलवानो को इंसाफ नहीं दिला पा रही है – गुलाम मेमन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । महिला पहलवानो को अब तक मोदी सरकार इंसाफ नही दिला पाई आज पूरे देश की जनता महिला पहलवानो के साथ है देश की मान बढ़ाने वाली बेटियो को केन्द्र सरकार द्वारा अपमानित किया जा रहा है सड़को पर महिला खिलाड़ियो को घसिटा गया उनके आवाज को दबाने की कोशिश किया जा रहा है।

केन्द्र के मोदी सरकार के मंत्री मंडल में महिला बाल विकास मंत्री स्मृति रानी मुखदर्शक बनी बैठी है। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के पूर्व महामंत्री गुलाम मेमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री मेमन ने आगे कहा देश को मेडल दिलाने वाली बेटियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और भाजपा के सांसद बृजभूषण पर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन अब तक उस पर कार्यवाही न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मोदी सरकार के राज में भ्रष्ट नेताओं की पूछपरख है उनके खिलाफ में बोलने पर झुठे केस में फंसा दिया जाता है महिला पहलवानो के साथ भी ऐसा ही हो रहा है। श्री मेमन ने कहा कांग्रेस पार्टी और पूरा देश आज इन बेटियो के साथ खड़ी है लेकिन मोदी सरकार बेटियो को न्याय नहीं दिला पा रही है।