Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोदी सरकार देश की उन्नत कृषि जमीनों को चंद पुंजीपतियों के हवाले करना चाहती है – भुपेन्द्र मांझी

  • केन्द्र तीन काले कृषि कानून के खिलाफ देवभोग में कांग्रेसियों ने 23 ग्रामों में पदयात्रा किया
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

केन्द्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग द्वारा 23 गाव में दो दिनों तक पदयात्रा कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी बोले लोकतंत्र के मंदिर में प्रधानमंत्री द्वारा अन्नदाताओं का उपहास करना निन्दाजनक है। जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंह साहू एव ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी के नेतृत्व में 100 से भी ज्यादा कांग्रेसियो ने विगत दो दीनो में 23 गांव का पदयात्रा किया। यह पदयात्रा केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून के विरोध में था। कांग्रेसियों ने बरही ग्राम में माता लंकेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा की शुरूवात किया। कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पद यात्रा,पहले दिन के पड़ाव दीवानमुडा, माडागाव, पुरनापानी,समेत 8 गाव तक पहूचा।दूसरे दिन की यात्रा कोदोबेडा,कुम्हड़ई कला,कुम्हड़ी खुर्द समेत दर्जन भर गाव होते देवभोग मुख्यालय पहुंचा। कांग्रेसी गाँव में किसानों के बीच सभा करते आगे बढ़ते रहे।

इस सभा में केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कृषि कानून से किसानों पर पडने वाले दूरगामी दुष्प्रभाव को अवगत कराते गए। केन्द्र के भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करते रहे, अंत मे कानून को वापस लेने राष्ट्पति के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौप पदयात्रा का समापन किया गया।

इस दो दिवसीय पदयात्रा में मुख्य रूप से महामंत्री अरूण सोनवानी, धनसिंह मरकाम अजा,अजजा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गरियाबंद, सोदर कश्यप, जयकुमार यादव, बसंत यादव, बिलभद्र यादव, सूरज शर्मा, सानंदो ध्रुर्वा, टिकेंन्द्र बिसी , सिद्धार्थ निधी, गंगाराम नेगी, बलियार सिंह नेगी, गोसिंग माझी, केशरी बेहरा, परमेश्वर धुर्वा, लम्बोदर ध्रुव, डिंगर सिंह निधी, मानसिंह धुर्वा, प्रेमलाल नागेश, तिलक राम नेगी, धनेश्वर कश्यप,रत्नाकर बीसी, नवीन सेन,भविष्य प्रधान युवा कांग्रेस अध्यक्ष, उमेश डोंगरे प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस , जयसन नागेश ,महेश नागेश एनएसयूआई अध्यक्ष, सूरज प्रधान, रुक्चंद नागेश, छायसंत बीसी, पंकज बीसी, प्रेम नागेश, सुशील नायक, जगमोहन बिसि, ऋषिकेश बीसी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवभोग के समस्त पदाधिकारीगण, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्तागण, युवक कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, मीडिया, एनएसयूआई एवम समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण पदयात्रा में शामिल थे।

लोकतंत्र के मंदिर में अन्नदाताओं का उपहास निंदनीय – भावसिंह साहू

पदयात्रा समापन के दरमियान जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संसद में दिए गए भाषण के दरमियान इस्तेमाल शब्द आंदोलनजीवी का निंदा किया है। साहू ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में भारत माता के माटी पुत्र किसानों का अपमान पीएम द्वारा किया गया है,जिसकी निंदा करते है। साहू ने कहा कि किसानों के भावना को पीएम ने आहत किया है। ब्लाॅक कांग्रेस देवभोग के अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी ने कहा मोदी सरकार देश की उन्नत कृषि जमीनों को चंद पंजीपुतियों के हवाले करना चाहती है। इसलिए पुरे देश के किसान इस काले कानून का विरोध कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *