तीन कृषि कानून को वापस लेगी मोदी सरकार
1 min readदिल्ली – तीनों कृषि कानून को वापस लेने का ऐलान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस महीने के अंत में कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कई महीनों से आंदोलन पर बैठे किसानों को घर वापस जाने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को प्रकाश पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर संबोधित करते हुए कहा कि। डेढ़ साल बाद करतारपुर साहिब कॉरिडोर वापस खुल जाना बेहद सुखद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में 100 में से 80 किसान ऐसे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है। ऐसे में किसानों की संख्या 10 करोड़ से अधिक है।ऐसे में उनकी पूरी जिंदगी की आजीविका का आधार जमीन का छोटा सा टुकड़ा होता है और इसी के सहारे वे अपना पूरा जीवन यापन करते है।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों को कानून समझाने के भरपूर प्रयास किए गए लेकिन वह समझ नहीं पाए, इतना ही नहीं हमने किसानों की बातों और उनके तर्कों को समझने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जिनको कानून पर ऐतराज था उन को समझाने की भरपूर कोशिश की गई।बता दें कि पिछले वर्ष संसद में तीन कृषि कानून को प्रस्तावित किया गया था जिसके बाद अलग-अलग किसान संगठनों द्वारा लगातार तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा था किसान संगठनों का कहना था कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून की वजह से किसानों को नुकसान होगा और वे उद्योगपतियों के चंगुल में फंस जाएंगे जिसके बाद लगातार केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन आज अंततः प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है।