Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनता पर मोदी की मार, राहर दाल 150, टमाटर 100 के पार – प्रियंका कपिल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कपिल ने कहा, मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है

मैनपुर । महिला कांग्रेस मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष श्रीमति प्रियंका कपिल ने कहा मोदी सरकार 100 दिन में मंहगाई कम करने के वायदे को 9 साल में पूरा नही कर पाई महंगाई तो कम नहीं हुए बल्कि 9 साल में जनता महंगाई के बोझ तले दब गई। देश में लाखों लोगों के रोजी रोजगार छिने गये। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम से पहले से देश की जनता परेशान हो चुकी है। हर वर्ग के लोग मोदी सरकार में मंहगाई से त्रस्त हो चुके है। श्रीमति कपिल ने आगे कहा देश में राहर दाल, खाद्य तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी से जनता का जीवन दुभर हो गया है।

टमाटर के दाम 100 रूपये, राहर दाल 150 रूपये में आम आदमी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। सालभर के भीतर ही दूध, तेल, नमक जैसे रोजमर्रा जरूरी चीजो की कीमत में 24 प्रतिशत तक का ईजाफा हो गया है। गेहूं 27 रूपये से बढ़कर 42 रूपये किलो हो गया है मोदी सरकार ने देश की जनता को अच्छे दिनों का वायदा किया था क्या यही अच्छे दिन है ? श्रीमति कपिल ने कहा बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र के मोदी सरकार के गलत आर्थिक नीति है जिसके कारण लगातार देश में मंहगाई बढ़ रही है।