पैसा पूरा लेकिन पेट्रोल मिल रहा आधा, खाद्य विभाग ने सील किया पेट्रोल पम्प
रायपुर, बलौदाबाजार। पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल में घपलेबाजी का खेल बहुत पूराना है, लेकिन कोरोना काल में आम जनता से लूटपाट हो रही है। यह निंदनीय है। शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ। पेट्रोल के दाम भी आये दिन बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक पेट्रोल पंप का कारनामा सामने आया है। पेट्रोल पंप में पैसा पूरा लिया जाता थाए लेकिन पेट्रोल आधा दिया जाता था। लंबे अर्से से शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने आखिर बलौदाबाजार स्थित अग्रवाल फ्यूल्स पर कार्रवाई कर ही दिया। इसके बाद खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। देखा जाए तो सोशल मीडिया पर पेट्रोल कम देने का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर खाघ विभाग ने कारर्वाई की है।
पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत धुव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। इसके बाद कार्रवाई की गई है। अपर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। कोरोना महामारी के बीच हर तबका परेशान है। किसी की नौकरी छिन गई तो किसी का व्यापार चौपट हो गया।
पूछताछ में अग्रवाल फ्यूल्स के संचालक नहीं दे पाये सही जवाब
शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान अग्रवाल फ्यूल्स के संचालक से मामले के बारे पूछा गया तो अपना बचाव करते लॉकडाउन का बहाना बताते हुए कहा कि नोजल खराब हो गया है, जिसके कारणा समस्या आई है। ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। अधिकारी लॉकडाउन होने की वजह से नहीं आ पाए हैं। फ्यूल्स के मालिक ज्योतिष अग्रवाल का यह बयान संदेहास्पद लग रहा है। इसकी शिकायत लंबे से हो रही थी, लेकिन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा था।