अप्रैल माह कोरोना के लिए और भी घातक, देशभर में 2 लाख 16 हजार से अधिक केस मिले, 1183 लोगों की मौत
डब्यूएचओ के अनुसार, कोरोना का कहर अप्रैल में चरम पर रहेगा। हर दिन संक्रमण के मामले बढ रहे हैं। वहीं गुरूवार को बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 16 हजार से अधिक पाई गई है। महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है, जब एक दिन में 2 लाख 26 हजार से अधिक केस मिले। एक दिन में एक लाख से दो लाख कोरोना केस आने का यह सफर महज दस दिनों में पूरा हुआ जो यह बताने के लिए काफी है कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है। देखा जाए तो देशभर में 15 जिले ऐसे है जहां स्थिति खराब हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकडा जारा कर कहा कि देश में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के एक दिन में 216,850 नए केस सामने आए और इसी दौरान 1183 लोगों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर अब पहली लहर को काफी पीछे छोड़ चुकी है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
छत्तीसगढ़ में 15256 केस और 105 लोगों की मौत से दहशत
छत्तीसगढ़ में गुरूवार को मामला और भी खराब हो गया। 15,256 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पहचान हुई। वहीं प्रदेशभर में कुल 105 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जबकि 9,643 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 6 हजार 643 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 3 लाख 74 हजार 289 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं मौत का आंकड़ा 5 हजार 442 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 769 है।