Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांव अंधेरे में डूबा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कार्यपालन अभियंता अतुल तिवारी झमाझम बारिश के बीच स्वयं जंगल में खड़े होकर बिजली व्यवस्था बाहल कराने में जूटे

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में इन दिनों किसी भी समय बिजली बंद हो जाना आम बात हो गई है गणेश उत्सव का पर्व चल रहा है। ऐसे में लगातार बिजली बंद होने से रात के समय श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धार्मिक कार्यक्रम लगातार चल रहा है। लोगों में नाराजगी देखने को मिल रहा है। रविवार शाम 04 बजे के आसपास अचानक आंधी तुफान और बारिश के साथ मैनपुर क्षेत्र में जो बिजली बंद हुआ। वह लगातार 20 घण्टे तक पूरा क्षेत्र में बिजली बंद रहा पूरी रात क्षेत्र के ग्रामीणों को अंधेरे में गुजारना पड़ा।

आज दूसरे दिन सोमवार को इसकी जानकारी लगते ही विद्युत विभाग के गरियाबंद जिला कार्यपालन अभियंता अतुल तिवारी मैनपुर क्षेत्र पहुंचे और विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया तथा दिनभर झमाझम बारिश में भीगते जंगल क्षेत्र में घण्टों खडे़ होकर विद्युत व्यवस्था के सुधार कार्य में लगे हुए हैं। स्वयं देर शाम तक मैनपुर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने निर्देश देते दिखे और मैनपुर से गरियाबंद मुख्य लाईन तथा सिकासार लाईन का निरीक्षण भी किया। मैनपुर नगर सहित गांव में विद्युत व्यवस्था बहल हों गई है लेकिन लगातार बिजली की आंख मिचौली जारी है।

  • क्या कहते हैं बिजली विभाग के अफसर

बिजली विभाग गरियाबंद कार्यपालन अभियंता अतुल तिवारी ने चर्चा में बताया मैनपुर गरियाबंद मुख्य बिजली का लाईन घने जंगल से होकर गुजरी है। बारिश और आंधी तुफान में पेड़ो की टहानी,डंगाले टूट कर गिर जाने से रात के समय फाल्ट ढूढने में परेशानी आती है। उन्होंने बताया 06 माह बाद पहलीबार ऐसा हुआ है कि गरियाबंद और झरियाबाहरा दोनो कनेक्शन में एक साथ फाल्ट आई है। बिजली कड़कने से इन्सुलेटर क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण यह परेशानी आई है जल्द व्यवस्था में सुधार होगी।