सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौते सिर पर गंभीर चोट लगने से : सत्येन्द्र सिंह श्याम
- सड़क सुरक्षा माह के तहत मैनपुर में पुलिस और पत्रकारों ने लोगों को किया जागरूक
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर बस स्टैण्ड थाना के सामने राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत गरियाबंद पुलिस अधिक्षक भोराम पटेल के एंव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के निर्देशन में मैनपुर पुलिस द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आज बुधवार को मैनपुर में सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस विभाग एंव नगर के पत्रकारों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, ए.एस.आई सुरेश निषाद, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुलस्त शर्मा, रामकृष्ण ध्रुव, रूपेश साहू, बृजलाल सोनवानी, पुरन मेश्राम, मोहन कुशवाहा, अलीम अंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान थाना प्रभारी ने सडक सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा पिछले कुछ वर्षो में देखने को मिला है।
सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की अधिकांश मौते सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है और जिसका मुख्य कारण हेलमेंट नही पहने होने के कारण सिर पर चोट लगा है, तो वही शराब के नशे में भी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय सबसे पहले सावधानी हेलमेट लगाना अनिवार्य है साथ ही सम्पूर्ण कागजात के साथ ही वाहन चलाया जाए । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नही करना चाहिए ओवर स्पीट, हादसों का कारण बनती है, उन्होने कहा कि बच्चों के माता पिता उन्हे बेहिचक वाहन दे देते है और जब बच्चो पर कार्यवाही होती है, तो पुलिस पर दबाव बनाया जाता है जबकि यह बच्चों के लिए ही काफी खतरनाक साबित होता है।
बच्चों को वाहन देने से मना करना चाहिए। पत्रकार रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि वाहन नियंत्रित गति में चलाए और बिना ड्राईविंग लाइसेंस के वाहन चलाना गैर कानूनी है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुरस्त शर्मा ने कहा कि जान मान की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन और यह संदेश आसपास के लोगो तक पहुचना सुरक्षित समाज हित के लिए अहम है, उन्होने यह अपील भी की सडक दुर्घटना की शिकार लोगो की हर संभव मदद् करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, गोवर्धन नागेश, भुपेन्द्र साहू, कपूरचन्द्र नेताम, बिरबल नेताम, पुरूषोत्तम डाहटे, विक्रम साहू, रविकांत ठाकुर सहित बडी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए ।