Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और सुधारात्मक भावना से सबकुछ संभव – श्यामलाल

1 min read
Most Welfare Institute

मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन                                      
सुलतानपुर। 7july sunday  को श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर (चीनी मिल के पास) प्रबंधक हरिश्चंद्र निषाद के नेतृत्व में व मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Most Welfare Institute
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि पिछड़ों का सर्वाधिक धन व समय शिक्षा व कैरियर बनाने में खर्च किया जाना चाहिए किन्तु वैज्ञानिक समझ न होने के कारण अंधविस्वास और दैवीय आत्माओं को खुश करने के  चक्कर मे समय और धन का निरर्थक दुरुपयोग किया जा रहा है। भोले-भाले समाज को वैज्ञानिक दृषिटकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करना प्रत्येक नागरिक का आठवां मौलिक कर्तव्य है।

Most Welfare Institute
बैंक मैनेजर प्रभाकर राव ने कहा कि खुश रहने के लिए पैसा, सम्मान व सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए और यह सब अपने कैरियर के प्रति एकाग्रचित्त होकर कठिन परिश्रम से अर्जित किया जा सकता है, जब आप लोग अच्छा करने को सोचेंगे तो आपको अच्छे साथी मिलते जाएंगे और जब आप लोग बिना परिश्रम के सब कुछ पाने का सपना देखेंगे तो निश्चित ही अंधविस्वास के दल-दल में फंसकर अपना सब कुछ बर्बाद करेगें।
कलाम इंस्टीट्यूट के डारेक्टर अजमल खान ने कहा कि भारत में समतावादी व्यवस्था के बाद भी खुद को उच्च समझने वालों से ज्यादा दोषी खुद को निम्न समझने वाले हैं असमानता का यह वायरस मोस्ट समाज के विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण में बाधक है।

Most Welfare Institute
बीएसएनएल के से.नि. कार्यालय अधीक्षक वासुदेव यादव ने कहा कि मोस्ट समाज के विद्यार्थी अपने कैरियर के प्रति लापरवाही के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में निष्क्रियता के कारण खुद न प्रशासक बन पा रहे हैं न ही अपना शासक बना पा रहे हैं। चुनाव के समय राजनीतिक दलों की जय बोलने और चुनाव के बाद नेताओं के पीछे चपल चटकारने की प्रवृति से बाहर निकालकर मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा इन युवाओं को  राजनीतिक नेतृत्व करने मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए।
इसीक्रम में अनिल निषाद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी एवं किसी भी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क किया जाएगा।

Most Welfare Institute
नरेंद्र कुमार ने कहा कि अपने निजी स्वार्थ में समाज को अंधविस्वास के प्रति प्रोत्साहित करना सबसे बड़ा सामाजिक अपराध है।
कार्यशाला में सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने मांग की कि कार्यशाला का आयोजन पुनः किया जाय तो श्री राम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक हरिश्चंद निषाद ने पुनः कार्यशाला का आयोजन दिनांक 28.07.2019 को निर्धारित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *