राजकुमार का अपहरण कर हत्या के मामले में मोस्ट कल्याण संस्थान ने की समुचित न्याय की मांग
1 min read- संतोष सोनकर के नेतृत्व में सौंपा गया पुलिस अधीक्षक को माँग पत्र
सुलतानपुर। दिनाँक 14-01-2021 को मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में रिटायर्ड नायब सूबेदार सन्तोष सोनकर के नेतृत्व में हिदुआबाद प्रकरण में समुचित न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि राजकुमार पुत्र फागू दास (20) ग्राम व पोस्ट हिंदुआबाद थाना करौंदीकलां का 02 जनवरी 2021 को अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी।
और पीड़ित द्वारा अपहरण कर हत्या करने में संलिप्त अपराधियों को प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद किया गया है किन्तु अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के बजाय करौंदीकलां थाने की पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है। जिससे क्षुब्ध होकर मोस्ट कल्याण संस्थानके लिए समर्पित दर्जनों कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मांग पत्र-ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा पुनः कराए जाने की संस्तुति तथा नामजद सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने व आत्म रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने तथा अपहरण और हत्या में शामिल अन्य अपराधियों तक पहुँचने के लिए मृतक के मोबाइल में लगे सिम कार्ड की काल डिटेल को सार्वजनिक करने की माँग एवं पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए शासन द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की माँग करने के साथ-साथ यह भी चेतवनी दी।
यदि 15 दिनों के अंदर उक्त मांगों के अनुक्रम में जिला पुलिस प्रशासन पीड़ित के साथ न्याय नहीं करता तो मोस्ट कल्याण संस्थान जिला प्रशासन के विरुद्ध व्यापक स्तर पर जनांदोलन के लिए बाध्य होगा।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने वालों में मोस्ट डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, मोस्ट सह संयोजक राकेश निषाद, मोस्ट जयसिंहपुर तहसील कोऑर्डिनेटर महादेव निषाद, मोस्ट स्टूडेंट्स विंग संयोजक नरेंद्र निषाद, मोस्ट प्रमुख भदैयाँ मुकेश गौतम, मोस्ट प्रमुख करौंदीकलां मिथलेश सोनकर, ब्लाक सहसंयोजक अरविंद यादव, विक्रम निषाद “नेता जी”, गुरुदीन बाबू , बी. एल. गौतम, प्रमोद कश्यप, पिन्टू, अजय गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।