Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट कल्याण संस्थान ने की कादीपुर के भ्रष्ट कोतवाल को हटाने की मांग

1 min read
  • एस.पी. कार्यालय के समक्ष मुकेश गौतम के नेतृत्व में किया गया विरोध-प्रदर्शन

सुलतानपुर। आज दिनाँक 12-11-2020 को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में मुकेश कुमार गौतम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुलतानपुर के समक्ष कादीपुर के भ्रष्ट कोतवाल के निरंकुश रवैये के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए माँग की कि कादीपुर के भ्रष्ट कोतवाल को पद से हटाया जाए और कर्तव्य उल्लंघन के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाय एवं पीड़ित को समुचित न्याय दिलाया जाय तथा कादीपुर कोतवाली में विधि का शासन कायम किया जाय एवं जनपद के सभी पुलिस थानों और कोतवाली को निर्देशित किया जाय कि पीड़ित की एफ. आई.आर. अनिवार्य रूप से दर्ज कर पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाय।

मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि यदि हमारी उक्त माँगे नही मानी गयी तो संगठन और व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि रामू पुत्र सभाजीत निवासी ग्राम खोजापुर कोतवाली कादीपुर जो कि मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे दबंगों ने माध्यमिक विद्यालय सैदपुर में बंधक बनाकर बुरी तरह पिटाई व लूटपाट की।

उक्त पीड़ित दिनाँक 06-11-2020 को कोतवाली कादीपुर में एफ.आई.आर. दर्ज कराने पहुंचा तो कादीपुर कोतवाली की पुलिस एफ.आई.आर. दर्ज कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को ही गाली गलौज देकर भगा दिया। ज्ञापन प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा कादीपुर कोतवाल के ऊपर लगाये गए आरोपों की एक सप्ताह के भीतर अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराई जाएगी तथा आरोप सही पाए जाने पर कादीपुर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उक्त विरोध प्रदर्शन में मोस्ट उप निदेशक राजकुमार गौतम, संतोष सोनकर फौजी, इरफान सिद्दीकी, नरेन्द्र कुमार निषाद, सोनू नागवंशी, राकेश कोरी, शिव बहादुर, अशोक निषाद, सुनील निषाद, राजवंत राव, जितेंद्र निषाद, हरेंद्र भारती, ज्ञान सिंह यादव, अमृतलाल निषाद, डॉ. अमरनाथ निषाद, अनिल निषाद, फूलचंद्र निषाद, पारस नाथ निषाद, रोहित बौद्ध, महेंद्र प्रताप, राकेश यादव, विक्रम निषाद, मुकेश निषाद, राकेश निषाद, राकेश गौतम, दुर्गेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद कोरी, जय प्रकाश निषाद, नागेंद्र निषाद, संजय यादव, घनश्याम, महादेव निषाद, कुमार दिवाकर, अरविंद, अमित, गोविंद सहित भारी तादात में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *