चाँदा थाने की पुलिस पर मोस्ट कल्याण संस्थान ने लगाया गम्भीर आरोप
1 min readसुल्तानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय से बरुआ उत्तरी में पोलिग के दौरान हुए विबाद के मामले की निष्पक्ष जांच व निर्दोष ग्रामीणों को फर्जी तरीके से मुकदमे में नामजद व परेशान न करने की माँग की है।
मोस्ट जिला संयोजक के अनुसार दिनाँक 19-04-2021 को विकास खण्ड लम्भुआ के ग्राम पंचायत बरुआ उत्तरी में (बूथ संख्या 02 मध्य भाग) पर दर्जनों आसामाजिक तत्व बलात मतदान कर्मियों के पास पहुँचते हैं और जब मतदान के लिए उपस्थित ग्रामीण उक्त घटना की फोटो व वीडियो बनाने लगे तो पुलिस बल द्वारा ग्रामीणों पर फोटो व वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया गया।
जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया जो कि उक्त घटना की वीडियो व फोटो से साफ-साफ स्पष्ट हो रहा है।
किन्तु चुनावी रंजिश में क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के इशारे पर चाँदा थाने की पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामवासियों को फर्जी तरीके से मुकदमे में नामजद व परेशान किया जा रहा है।