Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महतारी वंदन योजना शुरू होने से प्रदेश की माताएं बहुत खुश है – शब्बीर मेमन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता शब्बीर मेमन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समृद्धि का सूर्योदय लेकर आया है छत्तीसगढ़ का बजट

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में जनता से किये गए सभी वायदों मोदी की गारंटी को पुरा किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 18 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान का वायदा पुरा करते हुए स्वीकृति दी गई है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता शब्बीर मेमन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही ।

श्री मेमन ने आगे कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने महिलाओं और माताओं से वायदा किया था कि प्रदेश में सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना शुरू की जायेगी आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने जनता से किये उस वायदे को पुरा किया प्रदेश में महतारी वंदन योजना शुरू हो गई। योजना शुरू होने से प्रदेश की माताएं बहुत खुश है। अब जल्द ही महतारी वंदन योजना के तहत हर माह पात्र हितग्राहियों को 1000 हजार रूपये मिलना शुरू हो जायेगा राज्य के बजट में इसके लिए प्रावधान किया है। श्री मेमन ने कहा कि प्रदेश की महिलाए माताएं सशिक्तकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शब्बीर मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ के विष्णुदेव सरकार के प्रथम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी चैधरी ने प्रदेश के सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखा है साथ ही छत्तीसगढ की समृद्धि का सूर्योदय लेकर आया है छत्तीसगढ का बजट, पिछले पांच वर्षों में विकास में जो ग्रहण लग गया था अब नई सरकार के बनते ही उसे फिर से पंख मिले हैं और पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ के निर्माता अटल जी के बनाये छत्तीसगढ को पुनः संवारने प्रदेश की भाजपा सरकार तैयार है। इस बजट में प्रत्येक वर्ग को अभूतपूर्व लाभ मिलने वाला है।

शिक्षा के क्षेत्र में समग्र शिक्षा के लिए 1500 करोड , 59 हाई स्कूल और चालीस हायर सेकंडरी स्कूल बनाये जाएंगे। साइंस सिटी का निर्माण, एस्ट्रो पार्क का निर्माण किया जाएगा। किसानों को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़, वहीं 5 एचपी मोटर पंप तक मुफ्त बिजली, तो वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिजली बिल कटौती होगी। स्टेट कैपिटल रीजन की योजना के लिए 5 करोड़, इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करने के लिए 500 करोड़, जल जीवन मिशन योजना के लिए 4500 करोड़, वहीं महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के लिए तीन हजार करोड, आंगनबाडी एवं पूरक पोषण आहार के लिए 700 करोड नई अम्ब्रेला योजना 628 करोड प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 117 करोड, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 38 करोड, बेटी बचाओ बेटी पढाओ 8 करोड नोनी सुरक्षा योजना के लिए 25 करोड का प्रावधान हमारे बजट में है। छत्तीसगढ की समृद्धि और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करता हुआ, सभी के मापदंडों पर खरा उतरता हुआ यह बजट है।