Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतीय राजनीति का मोती अस्त हो गया : संजय नेताम

  • रामकृष्ण धु्रव, मैनपुर

मैनपुर : पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन के पश्चात आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्हें द्धांजलि देते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस पार्टी के लिए वटवृक्ष के समान थे,उनका दीर्घ राजनीतिक अनुभव का लाभ लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी को मिला।उनके जाते ही भारतीय राजनीति का मोती आज अस्त हो गया।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा उनके निधन से ऐसी राजनीतिक शून्यता पैदा हुई है जिसे भर पाना मुश्किल है।वे गांधी परिवार के सबसे निकटस्थ सहयोगी रहे जिन्होंने गांधी परिवार की चार पीढ़ियों के साथ काम किया था।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में अपनी सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर विधायक, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का पद संभालना उनकी राजनीतिक और सांगठनिक चातुर्यता की पहचान थी उनके जैसा दूसरा सर्वमान्य नेता वर्तमान में कोई नहीं है। वे सभी रूपों में जनप्रिय थे। इस दौरान मोतीलाल वोरा जी के श्रंद्धाजलि सभा में सरपँच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोडे,जनपद सदस्य दीपक मंडावी,हरिश्वर पटेल, तनवीर ठाकुर,भोला जगत,गूँजेश कपिल,उपाध्यक्ष नजीब बेग ,वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, सरपंच भाटिगढ़ जिलेंद्र नेगी,सरपंच बोइरगांव सहदेव सांडे, सरपंच गोपालपुर खेलन दीवान ,युवा नेता पिलेश्वर सोरी,डोमार साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीसिंह कमलेश, हिमांशू रामटेके आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *