Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत उदंती अभ्यारण में वन-विभाग द्वारा मोटर सायकल रैली

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के स्टॉफ के द्वारा मैनपुर से बेसराझर तक, वन परिक्षेत्र तौरेंगा स्टॉफ के द्वारा मैनपुर से गौरगांव तक और उत्तर उदंती, दक्षिण उदंती एवं इंदागांव धुरवागुड़ी (बफर) समस्त स्टॉफ मैनपुर से झरियाबाहरा, तौरेंगा, इंदागांव, उड़ीसा सीमा तालाकोट, नांगलबोड़, खान्दापोडा, बनवापारा, बुरजाबहाल, गोहरापदर, धुरवागुड़ी, कालीमाटी तक मोटरसायकल से जनजागरुकता रैली निकाली गई। 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक स्कूली बच्चो से वनो एवं वन्यप्राणियों से संबंधित चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

प्रतियोगिता मे भाग लेकर विजेता स्कूली बच्चो को 06 अक्टूबर को ईको सेंटर कोयबा मे पुरुस्कृत किया जाएगा। वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमरसिंह ठाकुर ने बताया वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत गांव-गांव पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ग्रामीणों को वनो की सुरक्षा वन्यप्राणियो के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है।