Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निषाद समाज वार्षिक सम्मेलन व छात्रा वास भवन लोकार्पण में पहुंचे सांसद चुन्नी लाल साहू, डॉ.रश्मि चंद्राकर

1 min read

महासमुन्द:- छतीसगढ़ निषाद समाज महासमुन्द का वार्षिक सम्मेलन जिला कार्यलय बेमचा में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम सुबह 11 बजे भगवान रामजनकी गुहा निषाद राज की पूजा अर्चना के साथ समाजिक बैठक प्रारम्भ हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चुन्नी लाल साहू जी, विशेष अतिथि डाक्टर रश्मि चंद्राकर, निषाद समाज अध्यक्ष दान सिंग निषाद सेवन लाल चंद्राकर, दाऊ लाल चंद्राकर जी ने कार्यक्रम में दोपहर एक बजे कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्रा वास भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में सम्मज के अध्यक्ष ढेलू निषाद सचिव नंद कुमार निषाद, नदी परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र निषाद,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नंद कुमार निषाद, बड़ गांव क्षेत्र अध्यक्ष संतोष निषाद,चिग रोद क्षेत्र अध्यक्ष भोला राम निषाद, खट्टी क्षेत्र अध्यक्ष सीता राम निषाद, कनेश्वर क्षेत्र अध्यक्ष नील सिंग निषाद,महिला अध्यक्ष गायत्री निषाद ने उपस्थित अतिथियों का भव्य फूल माला से स्वगत सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव नंद कुमार निषाद, सरपंच डुमरपाली ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सांसद चुन्नी लाल साहू ने काहा, समाज में शिक्षा, नशा मुक्ति, और आदर्श विवाह को बाड़ावा दे ताकि फजुल खर्च होने वाली बोझ से समाज को बचाया जा सके। डाक्टर रश्मि चंद्राकर ने कहा, महिला शक्ति को बड़ावा दे,बेटियो की शिक्षा बेटो से अधिक प्रतिशत आ रहे हैं। अपने बेटियो को हमेशा शिक्षा संस्कार दे चुकी बेटी एक नहीं दो परिवार का नाम रोशन करती है।

समाज के अध्यक्ष दान सिंग निषाद ने सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए क्षेत्र, जिला, प्रदेश एक समाजिक ढाचा गत बेवस्था को और मजबूत करे, अध्यक्ष ढेलू निषाद ने मुख्य अतिथि सांसद चुन्नी लाला साहू जी को समाजिक भवन में किचन सेट बनाने के लिए व संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर जी के नाम उनके पिता श्री सेवन लाल चंद्राकर जी को सौचालय स्वकृति हेतू समाज की ओर से मांग पत्र सौंपा।

कार्यक्रम में दुर्ग अध्यक्ष बद्री पार्कर, मुन्नी लाल निषाद, बलोदा बजार अध्यक्ष नरायन निषाद, के साथ साथ गरियाबन्द जिला के समाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...