Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सांसद चुन्नीलाल साहू एंव विधायक पुजारी ने हायर सेकेण्डरी स्कूल विज्ञान भवन का किया उद्घाटन

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुचबहाल में हायर सेकेण्डरी के विज्ञान भवन का लोकार्पण महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू एवं क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती मोहना नेताम, जनपद सदस्य जयसिंह नागेश, उपसरपंच लिंगेश्वर यादव, ढोढर्रा सरपंच सोपसिंह नेताम, मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, तानसिंह मांझी, माणिकचंद साहू, सुबोराम मांझी, अभिराम नागेश, रामो मांझी, कमलसिंह यादव, तरनसिंह ध्रुव, हलमन धु्रर्वा गिरधर नागेश, गिरधर पुजारी, नित्यानंद साहू,चकित राम साहू, लिकचंद साहू,जयगोपाल यादव, रामेश्वर, डा. योगीराज कश्यप, भोजराज सिन्हा धरमसिंह नागेश सहित बड़ी संख्या क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

वही दुसरी ओर स्कूल भवन के लिए जमीन दानदाता गगीनराम नागेश द्वारा सवा एकड़ जमीन दान दिया गया है जिसका सम्मान सांसद एवं विधायक द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *