सांसद जुएल ओराम ने आदर्श विद्यालय में बने कविड केयर सेंटर का किया दौरा
राजगांगपुर। शहर वासियों ने शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजगांगपुर में एक कोवीड अस्पताल बनाने की मांग की थी। राउरकेला और सुंदरगढ़ शहर से दूर होने के कारण यहां एक कोविड अस्पताल बनाने की स्थानीय लोगों की मांग हो रही थी । सांसद जुएल ओराम की पहल पर शहर के वार्ड नंबर 6 स्थित आदर्श विद्यालय में एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया आज दोपहर 12 बजे सांसद जुएल ओराम आदर्श विद्यालय में बने केयर सेंटर का दौरा कर वहां के इंतजाम के बारे में डॉक्टरों से जाएजा लिया ।
केयर सेंटर में कोवीड मरीजों के लिए क्या कया इंतजाम किया गया है वहां मौजूद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर जगदीश टोप्पो से जाएजा लिया साथ ही ऑक्सीमीटर , टेंपरेचर मशीन , ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में सांसद ने जानकारी ली ।
सांसद ने कहा किसी भी प्रकार की कोई सुविधा असुविधा हो तो उन्हें जानकारी दे तत्काल समस्याओं का समाधान किया जाएगा । इस अवसर पर नगरपालिका के ईओ बिनोद चंद्र पंडा अपने अकर्मचारियो के साथ वहां मौजूद थे केयर सेंटर की देखभाल नगरपालिका की तरफ से किया जा रहा है । सांसद के साथ नगर अध्यक्ष शंकर सिंह , कुलदीप सिंह , भाजपा कार्यकारिणी सदस्य नार्शिग मिंज , महेंद्र माझी , हेमंत सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।