एमआर निषाद का राजनांदगांव दौरा, मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन
1 min read- राजनांदगांव/ रायपुर
लाल बहादुर नगर- ग्राम खातुटोला के लाल माटी जलाशय में आकाशीय बिजली गिरने से दो मछुआरे रोहित निषाद उम्र 50 वर्ष नारायणगढ़ निवासी एवं भरोसा निषाद 55 वर्ष रामपुर निवासी की मृत्यु हो गई.
10 अन्य मछुआरे घायल हो गए. मृतक के परिजनों एवं घायलों से मिलने छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर.निषाद ने मृतक मछुआरो को शासन एवं मत्स विभाग से मृतकों एवं घायलों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया।
राज्यर शासन से परिजनों को जल्द ही सहायता प्रदान करवाने का प्रयास करेगी,
जिसमें मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्रीमान निषाद जी के साथ राम छतरी चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य, सवंलू राम निषाद छत्तीसगढ़ मत्स्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, दिनेश फुटान
प्रदेश प्रभारी महामंत्री मछुआ कांग्रेश , हीरा निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव, बिसेलाल निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज राजनंदगांव, सत्रुहन निषाद जिला संरक्षक निषाद समाज, हीरा सिंह निषाद क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोकुल निषाद जिला उपाध्यक्ष, समाज देवव्रत निषाद जय मां गढ़ माता सहकारी समिति ठाकुर टोला दशरथ निषाद, शीला राम, रामचंद्र गाडे,
रामकृष्णा, लल्लू निषाद, राजभान निषाद, मनसुख, एवं लक्ष्मण सहित समाज के नागरिक उपस्थित होकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के साथ राजनांदगांव के सहायक संचालक गीतांजलि गजभीजिये एवं मत्स्य निरीक्षक चौबे जी भी साथ में रहे.