डालमिया सीमेंट राजगांगपुर परिवार के एक सदस्य प्रखर व्यास ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया
- राजगांगपुर
कोरोना महामारी की इस लड़ाई में अभी तक हम कोरोना वारियर्स में डाक्टर, पुलिस व सफाई कर्मचारियों का ही नाम लेते थे । मगर अब इस सूची में एक नाम और जुड़ गया वह नाम है प्लाज्मा डोनेट करने वालों का। जी हां प्लाज्मा डोनेट करके भी किसी कोरोना मरीज़ की जान बचाई जा सकती हैं।
हमे गर्व है कि डालमिया सीमेंट राजगांगपुर परिवार के एक सदस्य श्री प्रखर व्यास ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। इस कार्य के लिए संगम महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गुप्ता के साथ श्रीमती प्रियंका बाहेती,क्लब की सचिव श्रीमती बरनाली प्रसाद एवं संगम महिला मंडल की पूरी कमेटी ने श्री प्रखर व्यास को उत्तरीय प्रदान करने सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्रीमती गुप्ता ने श्री प्रखर व्यास के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए अपील भी की इस कार्य के लिए सबको आगे आना चाहिए। श्री श्री ब्यास ने कहा प्लाज्माडोनेट करने के बाद उन्हे कोई शारीरिक तकलीफ नहीं है बल्कि इससे आंतरिक खुशी मिली है । उनका कहना है कि ईश्वर ने हमें ये मौका दिया है जिससे हम किसी की जान बचा सकें ।