Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमति बघेल ने किया इंदागांव विद्युत स्टेशन का निरीक्षण, जनवरी में सैकड़ों ग्रामों को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक गरियाबंद में इंदागांव बिजली स्टेशन कार्य में गति लाने का दिया है निर्देश
  • 132/33 केव्ही इंदागांव सब स्टेशन के निर्माण से मैनपुर देवभोग विकासखण्ड क्षेत्र के 450 ग्रामो के लाखों लोगो को मिलेगी लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के इंदागांव में निर्माणाधीन 132/33 केव्ही विद्युत स्टेशन निर्माण कार्य के निरीक्षण में ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीमति उज्जवला बघेल व अफसरो की टीम पहुंचकर निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ जनवरी 2023 में इंदागांव विद्युत स्टेशन को प्रारंभ करने को कहा है। इस दौरान श्रीमति बघेल ने सघन वन क्षेत्रो में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया उन्होने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लोगो को जनवरी महिने में इस बिजली स्टेशन का लाभ मिलने लगेगी क्योकि संबंधित अफसरो ने सब स्टेशन निर्माण कार्य को इसी माह पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावन ट्रांसमिशन कंपनी प्रदेश में बढ़ती हुई विद्युत मांग के मद्देनजर उत्पादित बिजली को वितरण केन्द्र तक पहुंचाने के लिए पर्वेक्षण प्रणाली विकसित कर रही है। इस दौरान प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता के एस रामाकृष्णा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता व्ही के दीक्षित, अधिक्षण अभियंता व्ही के देशमुख, पी के गढ़ेवाल, कार्यपालन अभियंता उमाकांत यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।