अब तक 83 बच्चों की मौत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पहुंचे मुजफ्फरपुर
1 min readमुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) का कहर थम नहीं रहा है। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में लोग लगातार आ रहे हैं। मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए मरीजों का भर्ती होना भी जारी है। उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 24 घंटे के अंदर 16 और बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चों की मौत पूर्वी चंपारण में होने की बात कही जा रही है।
इस तरह, मुजफ्फरपुर व आसपास के इलाकों में अब तक 83 बच्चों की मौत हो गई है।
प्रशासन के साथ ही नेताओं की टीम का लगातार दौरा भी जारी है। शनिवार को राजद की टीम के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मुजफ्फरपुर पहुंचे। कहा कि सरकारी स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। शनिवार की दोपहर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे। प्रशासन व पीडि़त परिवारों से बात की। चिकित्सा सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं होने का निर्देश दिया।