Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

 मुक्ति धाम सेवा समिति पिथौरा ने किया आज लावारिस लाश का दाह संस्कार 

  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद

राकेश यादव जो कि राजपुत चिकन सेंटर में काम करता था उसने फांसी लगा लिया उसकके कोई परिजन ना होने के कारण मुक्ति घाम सेवा समिति ने दाह सँस्कार किया । मुक्ति धाम सेवा समिति पिथौरा ने किया आज लावारिस लाश का दाह संस्कार ।

आज समीपस्थ ग्राम लक्ष्मीपुर के फिरतू कटेल मे एक व्यक्ति फासी लगा कर आत्म हत्या कर लिया । गांव वालो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने लाश का नियम से पंचनामा कर पोस्ट मार्टम कराया और पता साजी किये तो उक्त मृतक का नाम राकेश कुमार यादव पता चला परंतु परिवार का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस ने मुक्ति धाम सेवा समिति पिथौरा को लाश सौंप दी। मुक्ति धाम सेवा समिति पिथौरा ने लावारिश लाश का विधिवत् दाह संस्कार कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया ।

इस कार्य में समिति के अमृतपाल छाबड़ा गोल्डी राजेश निधी कोठारी बंटी सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा । समिति के श्रीमान राजेश (राजू) निधि कोठारी ने दी जानकारी।