Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाजार लाइन की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने पालिका प्रशासन और व्यापारी मिलकर करेंगे पहल

1 min read
Municipal administration and traders will take initiative to improve the cleaning of the market line

Umesh Varma, Gariyaband

गरियाबंद – स्वच्छ नगर, सुन्दर नगर के उद्देश्य को लेकर नगर पालिका की टीम 6 फरवरी से बाजार लाइन के सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और व्यापरियों द्वारा रोजाना सड़कों पर फेंके जाने वाले कचरे को डस्टबीन मे डालने की अपील करने नगर भ्रमण में निकलेगी। बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में हुई पालिका प्रशासन और व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा कर रणनीति बनाई गईं। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने व्यापरियों से चर्चा करते हुए कहा कि रोजाना शाम व्यापारियों द्वारा सड़कों पर फेंके जाने वाले कचरे और झिल्ली के कारण मुख्य सड़क की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

रोज शाम के बाद कचरा फेंका जाता है, जबकि सुबह पालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई की जाती है, इसके चलते रातभर सड़कों पर गंदगी पसरी रहती है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी रोजाना कचरे को सड़क में डालने के बजाय डस्टबीन में रखे और सुबह जब पालिका की गाड़ी आए तब उसमें डाले तो व्यवस्था सुधर सकती है। नपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे और रात 8 बजे पालिका का वाहन कचड़ा एकत्रित करने निकलेगा इसी दौरान व्यापारी दुकानो से निकलने वाले कचड़ा झिल्ली को पालिका वाहन में डाला जाए।

इधर इस मामले में व्यापारियों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पालिका वाहन समय पर पहुंचे तो वे भी सहयोग करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि दुकान बढ़ाने के बाद यदि पालिका प्रशासन रात आठ बजे के बाद वाहन भेजे तो बेहतर होगा। व्यापारियो संघ के पदाधिकारियो ने कहा कि पालिका प्रशासन के साथ वे भी नगर के अन्य व्यापारियो से इस संबंध में अपील करने नगर भ्रमण करेंगे और अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर, जनरल व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय दासवानी, नंदरेश गुप्ता, भावेश सिन्हा, आबिद मेमन सहित अन्य व्यापारी एवं नगर पालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *