Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने भाजपा जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू का स्वागत

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। राजिम विधानसभा से नाम तय होने के बाद गरियाबंद पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एवम जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू का नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अंपने निवास में आत्मीय स्वागत किया। मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मेमन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी चुनाव में उनकी पूरी मदद करेंगे। पार्टी और वे उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, उसका निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नही परिवार है। परिवार के लिए उनके नगर पालिका क्षेत्र का हर कार्यकर्ता समर्पित होकर काम करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठजन बलदेव सिंह हुंदल, ललित पारख, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, महामंत्री धनंजय नेताम, प्रह्लाद ठाकुर, परमेश्वर सेन, विनय दासवानी, राजू साहू, प्रतीक तिवारी, आनंद ठाकुर भी उपस्थित थे ।