Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मुस्लिम समाज ने निकाली जुलुस, तोप से लगातार होती रही फुलों की बारिश

1 min read
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर देश में अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ, जगह -जगह जुलुस का जोरदार स्वागत
  • रजा मस्जिद मे परचम कुसाई कर, आम लंगर का आयोजन, मुस्लिम समाज मे भारी उत्साह

मैनपुर । इस्लामी महिना रबिउल अव्वल की 12 तारिख को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुस्लिम समाज द्वारा आज रविवार को बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया और रजा मस्जिद तथा मदरसा मे परचम कुसाई कर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की दुआ मांगी गई।

सुबह 8 बजे मुस्लिम समाज के लोग रजा मस्जिद मैनपुर मे एकत्र हुए जहां मौलाना सिब्तैन रजा साहब ने परचम कुसाई की रश्म अदा की मदरसा में मुस्लिम समाज के सदर हनीफ मेमन ने परचम कुसाई की और सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया, सुबह रजा मस्जिद और मदरसा मे परचम कुसाई कर मौलाना साहब द्वारा फातेहा पढ़ी गई और सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया तथा पूरे प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई।

पिछले एक पखवाड़े से ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज मैनपुर के लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा था नगर मे तोरण पताके व विद्युत के झालर से मुख्य मार्ग व गली मोहल्ले को सजाया गया तथा शनिवार रात 9 बजे रजा मस्जिद मैनपुर मे नुरानी तकरीर प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित हुए तो आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मदरसा मे आम लंगर का आयोजन भी किया गया, मैनपुर नगर के सद्भावना और परंपरा के अनुसार हिन्दु मुस्लिम भाई आज दिनभर गले मिलकर एक दुसरे को ईद-मिलादुन्नबी की बधाई देते नजर आये।

जुलुस में तोप के माध्यम से लगातार फुलो की होती रही बारिश

आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सुबह 9 बजे रजा मस्जिद से मुस्लिम समाज द्वारा जुलुस निकाली गई यह जुलुस आमापारा, बस स्टैंड, मुख्य मार्ग, गांधी चौक, हरदीभाठा, जयंतीनगर, बिजली स्टेशन, स्टापडेमपारा, नेशनल मार्ग होते हुए मदरसा पहुंची। जुलुस में छोटे -छोटे बच्चे रंग बिरंगे परिधान पहने और सर में साफा बांधे नारे-ए-तकबीर की शदाएं बुलंद कर रहे थे नौजवान नात शरीफ पढ़ रहे थे और जुलुस के दौरान तोप के माध्यम से फुलो की लगातार वर्षा किया जा रहा था जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। यह जुलुस कब्रिस्तान भी पहुंची जहां परमच कुसाई किया गया और अपने मरहूमो के कब्रों में फुल चढ़ाकर फातिहा पढ़ी गई।

इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है – मौलाना सिब्तैन रजा

शनिवार रात रजा मस्जिद मे मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब द्वारा नुरानी तकरीर पेश किया गया इस दौरान मौलाना सिब्तैन साहब ने कहा इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है इसमे जाति -पाति उच्च -नीच का कोई भेदभाव नही है, मौलाना ने कहा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का दिन खुशी का दिन है प्रत्येक मोमिन हमेशा नबी ए करीम के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चले हमेशा नेकी व ईमानदारी पर चलना प्रत्येक मोमिन का कर्तव्य है, भुखो को खाना खिलाना सबसे बड़ा सवाब है, उन्होने कहा मां बाप की खिदमत करे, मां बाप के कदमो मे जन्नत है नमाज कायम करना व गरीबो की मदद करना प्रत्येक मोमिन का फर्ज है जो बन्दा अल्लाह की बारगाह मे सच्चे मन से नमाज अदा करता है अल्लाह उसके गुनाहो को बख्श देता है हमेशा गरीबो को ज्यादा से ज्यादा इमदाद करे, आका ए करीम के सदके से अल्लाह तआला प्रत्येक मोमिन की झोलिया रहमत से भर देगा। मौलाना ने अपने तकरीर मे हजरत पैगम्बर साहब के जीवन के बारे मे बताते हुए कहा नबी ए करीम की आमद दुनियां मे होने पर समाज मे तमाम तरह की फैली बुराईयो और अंध विश्वासो, कुरीतियो का अंत हो गया और लोगो को तालिम हासिल करने पर जोर दिया गया जिससे लोग अंधकार छोड़कर उजाले के तरफ लौटकर एक बेहतर इंसान बनकर दुनियां और आखिरत मे अच्छा मुकाम हासिल कर सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे

इस पूरे कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज के मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब, ईमाम तौकिर रजा, सदर हनीफ मेमन, हाजी रफीक मेमन, हाजी गुलाम मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हाजी सत्तार मेमन, हाजी गफ्फु मेमन, हाजी हुसैन मेमन, वल्ली मोहम्मद धन्नाड़ी, ईकबाल मेमन, गुलाम रसुल, अहमद बेग, जुनैद रजा, शेख हसन खान, अनीश सोलंकी, जाकीर रजा, जब्बीर खान, जाहिद रजा, रसीद खान, सद्दाम भट्टी, सिकंदर मेमन, सरफराज मेमन, अहसन रजा, गोलूभाई, गुलाम मेमन, अजहर मेमन, अहसन मेमन, अमान रजा, रसीद भाई, अब्दुल कादिर, गुलाम मेमन, अज्जू खान,, शेख फकरूद्दीन, फकीरा भाई, अफजल मेमन, अजीज अंसारी, इथू मेमन, जावेद मेमन, आशीफ मेमन, रमजान भाई, हनीफ सोलंकी, आशीफ भाई, फरीद भाई, जमाल खान, शेख अफरोज, शेख हुसैन, साजिद बेग, हजरत अली, मकसूद भाई, दाउद खान, रियाज भाई, ईशुफ भाई, आमीन भाई, इरफान भाई, आकीश खान, बबला भाई, एजाज मेमन, शरीफ खान, जैद रजा, नियाजु भाई, नजीब बेग, पिर मोहम्मद, रियाज भाई, रिजवान बेग, असलम भाई , शकील खान, वकील खान, हनीफ भाई, अमीन भाई, सुल्तान भाई, हनीफ सोलंकी, रिजवान मेमन, तौफिक अंसारी, सिकंदर मेमन, मसुद भाई, हबीब भाई, शेख ईमामुद्दीन, रब्बू भाई, शाहीद मेमन, सुल्तान भाई, जमाल खान, अफरोज खान, खलिल खान, फिरोज मेमन, ईब्राहिम भाई, अब्दुल कादिर, साजिद बेग, आलिम अंसारी, मलिक रजा, अयान मेमन, अतहर मेमन, फैजान, अज्जू भाई, सुल्तान, युसुफ मेमन सहित मुस्लिम समाज मैनपुर, धवलपुर के सभी लोग सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे। वही दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था।