Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोविड नियमों का पालन अवश्य करें, सतर्कता के साथ सुरक्षा ही अपना बचाव: एसडीएम महेश राजपूत

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

एसडीएम महेश राजपूत ने आज सभी नगर वासियों एवं ग्रामीणों से अपील जारी करतें हुए कहा कि आप सभी कोविड नियमों का पालन अवश्य करें। आपकी सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने कहा वर्तमान में आप सभी कोविड 19 कोरोना वायरस के भयावह रूप को देख ही रहे है। इसकी भयावहता को तभी नियंत्रित कर सकते हैए जब हम सब लोग कोरोना प्रोटोकाल एवं लाकडाउन के नियमों का कठोरता से पालन करें।

बलौदाबाजार,पलारी,लवन के सभी आम जनता,सर्व समाज प्रमुख,सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि आप लोग अपने-अपने घरों गांव नगरीय क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं दूसरों को करनें के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति बिना वजह से बाहर न निकले। यदि किसी कारण वश निकलना ही पड़े तो मुंह में मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर निकले तथा दो गज की दूरी बनाये रखे।

सभी पंचों,सरपंचों,पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों भी आपसी तालमेल के साथ अपने अपने ग्राम पंचायत वार्डो में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बिना कोरोना जांच के न आने दे। होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीज इधर उधर न घूमें यह भी सुनिश्चित करना होगा। संक्रमित मरीज एवं उसके परिवार वालो के प्रति सहानुभूति रखे। गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की यथासंभव सहायता करें। कुछ लोगो में कोविड टीकाकरण को लेकर भ्रम एवं संशय की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण से वे टीकाकरण के महत्व को समझ नही पा रहे है। ऐसे लोगो के मन से भ्रम एवं संशय को दूर करके पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करे। आज आप सभी को मानव जीवन पर आये इस संकट को दूर करने के लिये एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। सभी के सहभागिता से ही इस विपदा से निपटा जा सकता है और तभी पूर्व की तरह जन जीवन सामान्य हो पायेगा। अतः आप सभी इस भयावह विपदा को दूर करने में अपनी सहभागिता अनिवार्य रूप से बनाये रखें और इस भयावह त्रासदी से उबरने में अपना अमूल्य योगदान देवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...