लिव इन रिलेशनशिप से से मेरी ढाई साल की बेटी भी है – Mahie
1 min read
नई दिल्ली/ mumbai। Mahie Gill आज बहुत बड़ा खुलासा किया। वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत ओपन है। माही Gill ने बताया कि वह लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक बेटी भी है। इस खबर से बॉलीवुड सर्कल में भी हलचल है।
माही ने आने वाली फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। माही ने बताया कि वह शादीशुदा नहीं हैं। पर उनका ब्वॉयफ्रेंड है और वह जल्द शादी करेंगी। माही ने अपनी जिंदगी का एक और राज खोलते हुए बताया कि उनकी करीब ढाई साल की एक बेटी भी है, जिसका नाम वेरोनिका है. इसकी चर्चा जोरों पर है।