Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आयकर पर दिल्ली में वित्त मंत्री के सामने विचार रखेंगे लक्ष्मण मेहेर

NABARD Foundation Day

नाबार्ड के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे
बलांगीर। आगामी 12 जुलाई दिल्ली इंंडिया हेबिटेट सेंटर में आयोजित होने जा रहा नाबार्ड का स्थापना दिवस समारोह में बलांगीर जिला केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मेहेर शामिल होंगे। इस स्थापना दिवस समारोह में ओड़िशा के पुरी, बालेश्वर, अंगुल एवं कटक सहकारिता बैंक के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। यहां होने जा रही बैठक में ‘इमरजिंग रुरल युथ ग्रेनफुली’ शीर्षक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

NABARD Foundation Day

इस परिचर्चा में मुख्यत: तीन विषयों में डेवलपिंग मर्डन एंड अप्रोपिएट टेक्नोलॉजी, स्किल आॅफ युथ फर ए रप्रिन्युरसिप एवं डेवलपिंग एप्रोप्रिएट इकोसिस्टम फर डेवलपिंग रूरल ए रिप्रइजेस पर चर्चा की जाएगी। इस परिचर्चा में श्री मेहेर शामिल होकर इस अंचल के युववकों को किस प्रकार इस रिप्रिन्युरसिप में सुविधा एवं मौका मिल पायेगा इस बात को लेकर मत पेश करेंगे। इस कार्यक्रम को केन्द्रीय विवत्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन करेंगे। बैठक में भारत वर्ष के विषेश कृषि विशेषज्ञ, बड़े बड़े बैंक के पदाधिकारी, विषेश युवा उद्योगी एवं अकदामीसियन आदि शामिल होंंगे। पूरे प्रदेश में सहकारिता बैंक किसान, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामांचल के हस्तकरघा उद्योग का विकास के लिए काम कर रही है। परंतु बैंकों में सरकार को आय कर देना पड़ रहा है। इस आयकर को छुट देने के लिए केन्द्रीय वित्त मंंत्री निर्मला सीतारमण के सामने अपनी मांग रखने के बारे में लक्षमण मेहेर ने बताया है। साथ ही यूपीए सरकार के समय से केबीके अंचल का बुनियादी सुविधा का विकास के लिए वार्षिक 250 करोड़ रुपये आता था। उसे एनडीए सरकार आने के बाद उसे बंद कर दिया गया है। उसी अनुदान को पुन: लागू करने के लिए वे वित्त मंंत्री से मांग करेंगे।
————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *